cell या battery को voltage के अनुसार set करना,
Question= 6 volt की 8 battery (🔋) से 24 volt की supply लेने के लिए चित्र बनाए।
Solution = 4 battery को एक group में तथा 4 battery को दूसरे group में रखेंगे। (4+4 =8) , और दोनों को parallel में रखेंगे। एक group से 24 volt DC (6+6+6+6=24v)और दूसरे group से भी 24 v dc(6+6+6+6=24v) supply मिलेगी । ये दोनो parallel में लगे होने के कारण main से 24 v dc मिलेगी। इस तरह पूरे ग्रुप से 24v dc supply मिलेगी।
Parallel में होने के कारण voltage same मिलेगा और current maximum मिलेगा।
Comments
Post a Comment